सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत में सोमवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), सुपौल द्वारा कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की उपमुखिया रीना देवी ने की। चौपाल में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को विभिन्न योजनाओं और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक भगवत प्रसाद यादव और विद्या सुमन ने किसानों के बीच अनुदानित दर पर बीज वितरण किया और प्रत्यक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों ने किसानों को फसल कटनी जांच प्रयोग, सातवीं लघु सिंचाई गणना तथा अन्य तकनीकी पहलुओं के बारे में अवगत कराया। चौपाल में उद्यान फसलों जैसे आम, नारियल, तथा सब्जी फसलों में करेला, धनिया, हल्दी, प्याज और मशरूम उत्पादन से संबंधित तकनीक और संभावनाओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष 2019 से पूर्व की जमाबंदी होने पर किसान आईडी बनाने की प्रक्रिया और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी भी किसानों को दी गई।
कार्यक्रम में किसान सलाहकार श्याम कुमार भारती, सावित्री देवी, रामचरित्र ठाकुर, रामानंद सिंह, जीवछ सिंह, सुशीला देवी, राजकुमार सिंह, महेंद्र सरदार, विद्यानंद सरदार, रामप्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंह, रत्नेश कुमार, अनिल कुमार, संजय सरदार, शिवप्रसाद सरदार, परमेश्वर शाह, लाल सरदार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
किसानों ने ऐसे आयोजनों को उपयोगी बताते हुए कहा कि चौपाल से उन्हें आधुनिक खेती को अपनाने में काफी मदद मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं