Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में 11 जनवरी के मिलन समारोह पर हुई चर्चा, बढ़ते अपराध पर जताई चिंता



सुपौल। चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित श्री हिंद सरस्वती पुस्तकालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने की।

बैठक में आगामी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले चेंबर ऑफ कॉमर्स के मिलन समारोह को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तय की गई। सदस्यों ने आयोजन को लेकर अपने-अपने सुझाव भी रखे।

इस दौरान वक्ताओं ने त्रिवेणीगंज में हाल के दिनों में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध का सीधा असर व्यापारिक गतिविधियों पर पड़ रहा है, जिससे व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के वरीय अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करेगा।

वक्ताओं ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा करना चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में संगठन हर संभव प्रयास करता रहेगा। व्यापार, सुरक्षा और आपसी समन्वय को मजबूत करने के लिए प्रशासन के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।

बैठक में महासचिव डॉ. इंद्रभूषण प्रसाद, उपाध्यक्ष मनीष चौखानी सहित विवेक केजरीवाल, अनिल सिंघल, विजय अग्रवाल, गणेश कुमार, पंकज अग्रवाल, सुभाष कुमार यादव, विपिन कुमार यादव, मनीष के. अग्रवाल, शुभम चोखानी, रमेश केजरीवाल समेत कई व्यापारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं