सुपौल। पिपरा प्रखंड अंतर्गत निर्मली बाजार स्थित भगीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर आयोजित सात दिवसीय अवध प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में शुक्रवार को निर्मली और बेलही की टीम आमने-सामने हुई। रोमांचक मुकाबले में निर्मली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेलही को 120 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्मली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर विशाल 304 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से राहुल ने 37 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं अजूबा ने 19 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 55 रन तथा अंशु माही ने मात्र 12 गेंदों पर 7 छक्कों की बदौलत 45 रन बनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बेलही की ओर से गोपाल और मिथिलेश ने 3-3 विकेट, जबकि सुनील ने 2 विकेट हासिल किए।
304 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेलही की टीम 18.1 ओवर में 184 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से हिमांशु ने 31 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। इसके अलावा सनसनी ने 16 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 31 रन तथा पिंटू ने 16 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौकों की सहायता से 22 रन का योगदान दिया। निर्मली की ओर से कप्तान कृष्ण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि राहुल और सनी सिंह को 2-2 विकेट मिले।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए निर्मली के उप कप्तान राहुल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मैच के निर्णायक पवन कुमार और मिस्टर शाकिर थे, जबकि उद्घोषक की भूमिका संजीव कुमार एवं मिथिलेश ने निभाई। स्कोरर के रूप में सोनू मौजूद रहे।
इस अवसर पर शशिभूषण मंडल, बासुदेव मंडल, इंद्रदेव मंडल, चंदन कुमार, सरपंच अनुज कुमार साह, शिवशंकर मंडल, डॉ. राजेश कुमार, ब्रह्म देव ठाकुर, संजीव कुमार, रंजीत राजा, सिंटू कुमार, डूमर लाल सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं