Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, कई गंभीर खामियां उजागर



सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने औचक निरीक्षण किया। करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण में अस्पताल की साफ-सफाई, ड्यूटी व्यवस्था और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं में कई गंभीर खामियां सामने आईं। इस दौरान बीडीओ अभिनव भारती सहित अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने प्रसव कक्ष, आपातकालीन विभाग, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, लैब और विभिन्न वार्डों का जायजा लिया। अस्पताल परिसर एवं वार्डों में गंदगी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने आउटसोर्सिंग एजेंसी को कड़ी फटकार लगाई तथा इस संबंध में वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कही।

जांच के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए कर्मियों में फोर्थ ग्रेड कर्मी सुनीता देवी, डेंटिस्ट डॉ. कृतिका किरण तथा एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. नित्या झा शामिल हैं। अटेंडेंस रजिस्टर में नाम के सामने कई दिनों से कॉलम खाली पाए गए, जिसे एसडीएम ने मौके पर ही क्रॉस कर दिया। वहीं इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात एएनएम पूनम कुमारी के 24 दिसंबर से अनुपस्थित रहने का मामला भी सामने आया, जबकि उनके अवकाश का कोई आवेदन रिकॉर्ड में दर्ज नहीं था।

निरीक्षण के बाद एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति चिंताजनक है और मरीजों को पर्याप्त कंबल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्यूटी से अनुपस्थित डॉक्टरों, कर्मियों एवं लापरवाह एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विस्तृत रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी। एसडीएम ने दो टूक कहा कि सरकारी अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं