Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गया ने बलिया को 17 रनों से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह


सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा–परसौनी पंचायत स्थित कुहली खेल मैदान पर गुरुवार को शुभकामना कप अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी का दूसरा लीग मुकाबला गया और बलिया के बीच खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बलिया को 17 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।

टॉस जीतकर बलिया के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 25 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया। गया की ओर से गौतम विजय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 32 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 57 रनों की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रंजन ने 1 चौका और 6 छक्कों की सहायता से 45 रन बनाए। इसके अलावा तरुण कुमार ने 33 रन, अंकित सिंह ने 31 रन तथा सुभाष शर्मा ने 20 रन का योगदान दिया। निर्धारित ओवरों में गया की टीम 9 विकेट खोकर 228 रन बनाने में सफल रही।

बलिया की ओर से गेंदबाजी में शुभम सिंह ने 3 विकेट लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया, जबकि अमरेन्द्र तिवारी और दीपक पांडे ने 2-2 विकेट झटके।

229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलिया की टीम ने भी जोरदार शुरुआत की। आयुष्मान सिंह ने 49 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से शानदार 71 रन बनाए। ऋतुराज ने 38 रन, अभय कुमार ने 28 रन, शुभम सिंह ने 21 रन, दीपक पांडे ने 17 रन तथा अमरेन्द्र तिवारी ने 14 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि, नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण बलिया की टीम 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी और मुकाबला 17 रनों से हार गई।

गया की ओर से गेंदबाजी में शशि ने 2 विकेट लिए, जबकि मयंक, ऋषि, गौतम और रंजन ने 1-1 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। अंतिम ओवरों में गया के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई।

मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गया के बल्लेबाज गौतम विजय को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। आयोजन समिति ने बताया कि शुक्रवार को ग्रुप बी का सेमीफाइनल मुकाबला गया और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मैच में निर्णायक की भूमिका सन्नी वर्मा और रवि कुमार सिंह ने निभाई, जबकि कॉमेंट्री पीएन शेखर और सुधांशु कात्यान ने की।

कोई टिप्पणी नहीं