Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह की चेतावनी, नहीं हटे तो चलेगा बुलडोजर



सुपौल। प्रतापगंज बाजार एवं उसके आसपास सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को प्रतापगंज बाजार पहुंचे वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ने अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमित सरकारी जमीन को खाली कर लें, अन्यथा बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के अतिक्रमण मुक्त बिहार अभियान के तहत अंचल कार्यालय द्वारा बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सीओ आशु रंजन द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर सरकारी जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था।

जिले भर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोजर कार्रवाई की आशंका से प्रतापगंज बाजार के गोल चौक से पूरब, अस्पताल चौक तथा गोल चौक क्षेत्र में कई अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही सरकारी जमीन को खाली करना शुरू कर दिया है। वहीं सरकारी अमीन द्वारा स्थायी रूप से अतिक्रमित सरकारी जमीन की लगातार तीन दिनों से मापी कर उसे चिन्हित किया जा रहा है।

एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के कारण प्रतापगंज बाजार की सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। अंचल प्रशासन द्वारा नोटिस जारी कर मापी का कार्य पूरा कर लिया गया है। कुछ लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया है, लेकिन जो लोग अभी तक नहीं हटाए हैं, उन्हें निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमण हटाने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि तय समय के बाद अतिक्रमण नहीं हटाने पर अगले सप्ताह जेसीबी लगाकर कार्रवाई की जाएगी, जिसकी मजदूरी एवं जुर्माने की राशि संबंधित अतिक्रमणकारियों से वसूली जाएगी। प्रशासन की इस सख्ती से बाजार क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं