सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या–01 केशव नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम–2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिससे पूरा परिसर आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण से सराबोर हो गया।
दीप प्रज्वलन सरस्वती विद्या मंदिर बिहारीगंज की प्राचार्य सह प्रांत संयोजिका सप्त शक्ति संगम एवं क्षेत्र संयोजिका बालिका शिक्षा शर्मीला कुमारी, उपाध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर बिहारीगंज सह प्रांतीय समिति सदस्या लोक शिक्षा समिति बिहार नूतन कुमारी, प्रांत संयोजिका ऊँ शांति ब्रह्म कुमारी, तथा प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी सह प्रांतीय समिति सदस्या सरस्वती विद्या मंदिर वीरपुर शिवानी देव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार प्रसाद, मा. विभाग निरीक्षक कोशी विभाग, डॉ. श्री ललन प्रसाद सिंह, अध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर वीरपुर, बुद्धेश्वर शर्मा, मा. विभाग संचालक कोशी विभाग सह उपाध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर वीरपुर, सुनील कुमार, मा. प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर वीरपुर, वर्षा ठाकुर, समिति सदस्या सरस्वती विद्या मंदिर वीरपुर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 295 माता-बहनों, सभी आचार्य बंधु-भगिनी, पूर्व छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम के दौरान नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन तथा भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। वहीं प्रश्न मंच कार्यक्रम ने प्रतिभागियों के बीच जागरूकता एवं उत्साह का संचार किया, जिसे सभी ने सराहा।
कार्यक्रम में विद्यालय की बहनों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई एवं रानी अहिल्याबाई होलकर के रूप में की गई रूप-सज्जा ने दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी शक्ति, देशभक्ति एवं सामाजिक मूल्यों का सशक्त संदेश दिया गया।अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल और प्रेरणादायी बताया।

कोई टिप्पणी नहीं