सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में 26 दिसंबर 2025 को जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की। इस दौरान कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर जिलाधिकारी ने गंभीरतापूर्वक सुनवाई की।
जिलाधिकारी ने सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला जनता दरबार में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सुपौल, निदेशक डीआरडीए सुपौल, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुपौल, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सुपौल सहित विभिन्न विभागों के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे आवेदकों की समस्याओं का शीघ्र निष्पादन कर प्रतिवेदन समर्पित करें।

कोई टिप्पणी नहीं