सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र के मझारी स्थित बाबा कोशिकनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित कोसी कल्प महायज्ञ को लेकर पूरे इलाके में भक्तिमय वातावरण व्याप्त है। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर 251 कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकालकर महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया।
कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कोसी नदी तट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर पवित्र जल से कलश भराव किया गया। इसके बाद श्रद्धालु कलश लेकर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे।
कलश यात्रा के दौरान नेशनल हाइवे-27 पर मझारी से कोसी महासेतु टॉल प्लाजा तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया। सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए एक लेन में वाहनों का परिचालन कराया गया। यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
मौके पर निर्मली एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष सियावर मंडल सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान तैनात रहे। प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही थी।
आयोजकों ने बताया कि बीते 40 वर्षों से पौष पूर्णिमा के अवसर पर कोसी कल्प महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष आयोजन को और अधिक भव्य और आकर्षक रूप दिया गया है। महायज्ञ के साथ लगे मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रसिद्ध कलाकार माही मनीषा एवं गोलू कुमार के भव्य स्टेज शो भी होंगे, जिसे लेकर श्रद्धालुओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं