Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : कैलाश गैस एजेंसी ने मनाया 25वां स्थापना दिवस, उपभोक्ता सम्मान व गैस सुरक्षा पर दिया गया संदेश



 सुपौल। नगर पंचायत निर्मली स्थित मेसर्स कैलाश गैस एजेंसी में शनिवार को 25वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में एजेंसी से जुड़े उपभोक्ताओं के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत लौकहा विधायक सतीश कुमार साह द्वारा पौधारोपण कर की गई। उन्होंने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि केवल पौधा लगाना ही नहीं, बल्कि उसका संरक्षण करना भी हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं एवं उपभोक्ताओं से घर-आंगन और सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

इस अवसर पर एजेंसी के संचालक अखिलेश चौधरी ने उपभोक्ताओं के विश्वास को एजेंसी की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए वर्षों से मिल रहे सहयोग और स्नेह के लिए सभी ग्राहकों का आभार जताया। उन्होंने उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गैस रेगुलेटर, पाइप और चूल्हे की नियमित जांच, रसोई में वेंटिलेशन की व्यवस्था तथा गैस लीकेज की स्थिति में तुरंत सिलेंडर बंद करना बेहद जरूरी है।

एजेंसी परिसर में सांस्कृतिक एवं औपचारिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया गया। संचालक अखिलेश चौधरी ने कहा कि बीते 25 वर्षों में उपभोक्ताओं के भरोसे और सहयोग ने ही एजेंसी को सेवा और दायित्व के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। उन्होंने भविष्य में भी समय पर और बेहतर गैस वितरण सेवा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम के दौरान जीवनेश्वर साह, सुरेश प्रसाद सिंह, प्रभाष चंद्र मंडल, निशांत बोथरा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों एवं ग्राहकों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में मिठाई वितरण के साथ एक-दूसरे को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।

कोई टिप्पणी नहीं