Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सिमराही : ब्रह्माकुमारी संस्थान में भव्य सत्संग एवं स्नेह मिलन का हुआ आयोजन, राजयोग से सकारात्मक जीवन का दिया संदेश



सुपौल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, सिमराही के तत्वावधान में शनिवार को सिमराही निवासी विद्यानंद दास के आवास पर आध्यात्मिक, सामाजिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से भव्य सत्संग एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

समारोह का शुभारंभ स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी, समाजसेवी ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल, प्रो. बैद्यनाथ प्रसाद भगत, अनिल महतो, विद्यानंद दास, शार्मिला देवी, ब्रह्माकुमारी वीणा बहन, पूजा बहन, निशिका बहन, ब्रह्माकुमार किशोर भाई, रविंद्र कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि सकारात्मक चिंतन के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया गया परिश्रम न केवल व्यक्तिगत विकास करता है, बल्कि समाज और इतिहास में भी अपनी छाप छोड़ता है। आपसी स्नेह, सहयोग और सेवा भावना ही हर सफल कार्य की नींव होती है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा सिखाए जाने वाले निशुल्क राजयोग का नियमित अभ्यास व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक संस्कारों का विकास करता है। उन्होंने बताया कि राजयोग के माध्यम से मनुष्य मानसिक विकारों पर विजय प्राप्त कर शांत, संतुलित और आनंदमय जीवन जी सकता है।

विशिष्ट अतिथि प्रो. बैद्यनाथ प्रसाद भगत ने कहा कि आत्मिक शांति की अनुभूति के लिए राजयोग का अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। राजयोग जीवन को सुखमय, प्रेममय और शांतिमय बनाने का प्रभावी माध्यम है।

कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी निशिका बहन ने राजयोग मेडिटेशन की गहन अनुभूति कराई, जबकि ब्रह्माकुमारी वीणा बहन एवं पूजा बहन ने अपने मधुर गीतों और विचारों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमार किशोर भाई ने किया। मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं