सुपौल। श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय सुपौल द्वारा 8 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संयुक्त श्रम भवन, निकट Govt ITI, सुपौल के परिसर में आयोजित होगा। जिला नियोजनालय ने अधिक से अधिक योग्य युवाओं से इस रोजगार अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
इस रोजगार शिविर में Zomato Hyperpure (Blinkit) कंपनी द्वारा Sr. Assistant के पदों पर स्थानीय अभ्यर्थियों को रोजगार देने हेतु सीधी भर्ती की जाएगी। चयन अभ्यर्थियों के सीधे साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को हरियाणा के गुरुग्राम और फर्रुख नगर में कार्य करना होगा।
रोजगार शिविर में नेशनल करियर सर्विस (NCS) पर निःशुल्क पंजीकरण की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। शिविर में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। दलालों, एजेंटों एवं बाहरी स्रोतों से सावधान रहने की अपील की गई है। यह भर्ती निजी क्षेत्र की है तथा चयन एवं नियुक्ति से संबंधित सभी जिम्मेदारी नियोजक की होगी। विभाग केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समय पर स्थल पर पहुँचकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं