Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

डॉ. भीम राव अम्बेडकर बालिका आवासीय उच्च विद्यालय पिपरा का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

  • शैक्षणिक व्यवस्था और छात्रावास सुविधा की ली विस्तृत समीक्षा

सुपौल। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार के निदेशक श्याम बिहारी मीणा ने शुक्रवार को डॉ. भीम राव अम्बेडकर बालिका आवासीय उच्च विद्यालय पिपरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निदेशक ने विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों, छात्रावास व्यवस्था, भोजनालय, स्वच्छता, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।

निदेशक मीणा ने छात्राओं से सीधे संवाद कर उनकी पढ़ाई, परीक्षा की तैयारी, शिक्षकों की उपलब्धता और विद्यालयी वातावरण को लेकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिक्षा और सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को कई आवश्यक निर्देश दिए। इनमें खेल-कूद गतिविधियों को बढ़ावा देने, शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित करने, स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण बनाए रखने, उपस्थिति और अध्यापन-कार्य को सुदृढ़ करने तथा आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य शीघ्र पूरा करने से संबंधित निर्देश शामिल थे।

निदेशक ने विद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएँ सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी है और इसके लिए निरंतर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक कल्याण कोशी प्रमंडल सहरसा, जिला कल्याण पदाधिकारी सुपौल सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी एवं विद्यालय के सभी संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं