सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण में गुरुवार की देर शाम अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का 91वां स्थापना दिवस मारवाड़ी सम्मेलन शाखा त्रिवेणीगंज की ओर से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने की।
स्थापना दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. विश्वनाथ शर्राफ, सज्जन कुमार संत एवं शाखा अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से उपस्थित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन पिछले 91 वर्षों से देश और समाज की सेवा में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है। सम्मेलन ने देश में आई हर प्राकृतिक आपदा के समय आगे बढ़कर समाज सेवा का कार्य किया है और भविष्य में भी इसी सेवा भाव के साथ कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए समाज की एकता, सहयोग और सामाजिक दायित्वों को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर शाखा सचिव राजकुमार भारतिया, मनीष चौखानी, सज्जन केजरीवाल, दिलीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, उमंग कुमार सहित बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं