सुपौल। जिला मुख्यालय के पिपरा रोड स्थित शहनाई रिसोर्ट में 26 दिसंबर 2025 को जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से कार्यकर्ता आभार समारोह सह सदस्यता समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सांसद दिलेश्वर कामत, माननीय विधायक निर्मली अनिरुद्ध प्रसाद यादव, माननीय विधायक पिपरा रामबिलास कामत, माननीय विधायक त्रिवेणीगंज श्रीमती सोनम रानी सरदार, जिला प्रभारी रामबाबू कुशवाहा, सीताराम मंडल, जीवन सिंह एवं भगवान चौधरी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की और संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण से ही पार्टी को मजबूती मिलती है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, मनीष यादव, जुगल किशोर अग्रवाल, हरे कांत झा, जगदीश प्रसाद यादव, रामदेव कामत, किसन मंडल, संजीव नयन गुप्ता, प्रमोद कुमार मंडल, ओमप्रकाश यादव, अभय कुमार मिश्रा, खुर्शीद आलम, पुनम देवी, रामचंद्र यादव, अजय अजनबी, पप्पू शाह, हरिमोहन विश्वास, उपेंद्र मंडल, पप्पू चौधरी, दुर्गा प्रसाद मंडल, सत्यनारायण मेहता, अमित गुप्ता, शंभू मिश्रा, दीपक मंडल, सौरभ काजू, ओमप्रकाश कामत, प्रियंका कुमारी, सागर यादव, रंजीत चौधरी, ऋषभ कुमार सहित जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष एवं जिले के सभी जदयू नेता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में आगामी कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं