सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही अंचल कार्यालय में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता अंचलाधिकारी धीरज कुमार ने की।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने बताया कि भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई के दौरान दो मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की उपस्थिति में आवश्यक कागजातों की जांच के बाद किया गया। वहीं तीन नए आवेदन प्राप्त हुए, लेकिन आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण दोनों पक्षों को अगली तिथि दी गई।
सीओ धीरज कुमार ने बताया कि भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाता है, जिसमें प्राप्त आवेदनों पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई कर निष्पादन किया जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि छोटे-छोटे भूमि विवादों को आपसी समझौते के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास करें, ताकि न्यायालय या अन्य कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर से बचा जा सके।
जनता दरबार के दौरान राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, भपटियाही थाना के एएसआई जे.पी. सिंह, राजस्व कर्मचारी मो. इसराफिल, नवीन चंद्र ठाकुर सहित अन्य ग्रामीण एवं संबंधित पक्ष उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं