सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक में शनिवार की दोपहर अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ। घूरा से उठी चिंगारी के कारण एक फूस का घर आग की चपेट में आ गया, जिससे लगभग एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड एक निवासी शिवशंकर राय के घर में घूरा से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फूस के घर को अपनी चपेट में ले लिया। आगलगी की इस घटना में घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। इसके अलावा आधा दर्जन बकरियों और एक गाय की भी आग में झुलसकर मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आगलगी की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं