सुपौल। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक के साथ मारपीट कर उसे जिंदा जलाने की घटना से आक्रोशित सनातनियों ने रविवार की शाम नगर के वार्ड संख्या 09 स्थित तिनकोनिया झील के समीप बांग्लादेश के कार्यवाहक राष्ट्रपति मो. यूनुस का पुतला दहन किया। यह कार्यक्रम हिन्दू धर्म रक्षा समिति के बैनर तले आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दू धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने की।
पुतला दहन के दौरान लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की तथा पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को भारत लाने की मांग की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में एक हिंदू युवक को जिंदा जला दिया गया है और ऐसी घटनाएं पाकिस्तान व बांग्लादेश में लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इन देशों में हिंदुओं का रहना असहज हो गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उनके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
वहीं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय जैन ने इस घटना को मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध बताया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय जैन के अलावा राजा अग्रवाल, कमल सिंह, परमेंद्र कुमार, महंथ कुमारानंद सरस्वती, बाबा कैलू दास, बाबा रघुवीर दास, सुशील कुमार यादव, किशुन भिंडवार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन लोगों के आक्रोश और विरोध के स्वर साफ तौर पर देखने को मिले।

कोई टिप्पणी नहीं