सुपौल। ललित ग्राम रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को परामर्श समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेलवे विभाग की ओर से डीआरएस संजय शर्मा एवं स्टेशन मास्टर शगोपाल मंडल उपस्थित रहे। वहीं परामर्श समिति के सदस्य बसंत मुखिया, पवन मेहता, आशीष देव, मुकेश यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
बैठक के दौरान परामर्श समिति के दिवंगत सदस्य रोशन झा की अनुपस्थिति सभी को खल रही थी। सदस्यों ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बैठक में यात्रियों को हो रही असुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने स्टेशन पर शौचालय की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, स्टेशन परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने, प्रतीक्षालय की स्थिति में सुधार समेत कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।
रेलवे अधिकारियों ने समिति की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा ललित ग्राम रेलवे स्टेशन की मूलभूत समस्याओं का समाधान निकालना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं