सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापगंज थाना पुलिस ने रविवार को दिवा गश्ती के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नेपाली शराब की एक बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त किया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे सशस्त्र बल के जवान उमेश कुमार पाल, संजय कुमार एवं चौकीदार राहुल कुमार के साथ वाहन चेकिंग व अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के लिए थाना से निकले थे। इसी क्रम में बाजार स्थित शंकर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दुअनियां गांव की ओर से सुखानगर की ओर जाने वाली नहर पथ से एक उजले रंग की कार में शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 1 स्थित नहर के 50 आरडी पुल के पास वाहन चेकिंग में लग गई। करीब 11 बजे दुअनियां गांव की ओर से एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस को देखते ही कार चालक सहित एक युवक वाहन रोककर भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि सतर्क पुलिस बल ने कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम रणवीर कुमार बताया, जो थाना क्षेत्र के चिलौनी उतर पंचायत के बेल्ही वार्ड संख्या 9 का निवासी है। वहीं फरार युवक की पहचान उसी पंचायत के तीनटोलीया वार्ड संख्या 8 निवासी सुनील कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस द्वारा जब्त कार की तलाशी लेने पर सीट और डिक्की से लाल रंग के 12 बोरे बरामद किए गए। जांच के दौरान इन बोरों से 300 एमएल की 1080 बोतल नेपाली दिलवाली शराब बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने तस्कर रणवीर कुमार को गिरफ्तार कर उजले रंग की कार (बीआर 38 जे 5737) सहित शराब की पूरी खेप जब्त कर थाना लाया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रणवीर कुमार एवं फरार सुनील कुमार के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं