Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी पटना में सम्मानित, उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान

 


सुपौल। सरायगढ़ स्थित मिडिल स्कूल की शिक्षिका एवं हंड्रेड वूमेन अचीवर्स ऑफ इंडिया बबीता कुमारी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पटना के दरोगा राय स्मारक भवन सभागार में सम्मानित किया गया। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सेवानिवृत्त आईएएस गोरेलाल यादव तथा प्रदेश प्रधान महासचिव एवं उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता पी. यादव ने संयुक्त रूप से फूल-माला, शाल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

यह सम्मान समारोह प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोरेलाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें बिहार के सभी 38 जिलों से उत्कृष्ट सेवा देने वाले चयनित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मंत्री लाल बाबू राय, महिला अध्यक्ष रूबी यादव, शशि प्रभा यादव, पूर्व विधायक, शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं अन्य बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने वर्ष 1962 के भारत-चीन रेजांगला युद्ध का स्मरण करते हुए बताया कि उस युद्ध में 114 अहीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी और लगभग 3000 चीनी सैनिकों को मार गिराया। उन्हीं वीर शहीदों के सम्मान में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रेजांगला रज कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

रेजांगला रज कलश यात्रा की शुरुआत बिहार के छपरा से हुई, जो राज्य के 38 जिलों से होते हुए देश के विभिन्न राज्यों में भ्रमण के बाद 18 नवंबर 2025 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर शौर्य दिवस के रूप में संपन्न हुई।

सम्मान मिलने पर शिक्षिका बबीता कुमारी ने इसे अपने जीवन का गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उन्हें शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा।

कोई टिप्पणी नहीं