सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड योजना के अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड बसंतपुर की जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अखिल अखौरी, निदेशक (CG Policy, Procurement, Infrastructure), रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने की।
बैठक में जिलाधिकारी सावन कुमार, उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, प्रभारी पदाधिकारी मिट्टी जांच प्रयोगशाला, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतपुर, जिला समन्वयक एलएसबीए, डीपीएम जीविका, डिस्ट्रीक्ट लीड पिरामल फाउंडेशन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान आकांक्षी प्रखंड बसंतपुर में संचालित योजनाओं के अंतर्गत 05 थीम के 39 विषयों से संबंधित विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर अखिल अखौरी ने जिले में आकांक्षी प्रखंड योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए जिलाधिकारी की प्रशंसा की।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के साथ 05 थीम एवं 39 विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि आकांक्षी प्रखंड बसंतपुर में योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंच सके।

कोई टिप्पणी नहीं