Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सुपौल में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न





सुपौल। आगामी 14 से 18 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक नगर भवन में आयोजित की गई। बैठक में सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीआईओ, डीपीएम के साथ-साथ जिलास्तरीय प्रतिनिधि—WHO, यूनिसेफ, VCCM, JSI एवं वाधवानी फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सभी प्रखंडों से आए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभियान के सफल संचालन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया, ताकि अभियान के दौरान सघन निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि HRA (High Risk Area) एवं बांध के अंदर रहने वाले किसी भी बच्चे को पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि हर बच्चे तक पहुंच बनाना सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके अलावा जीविका समूहों एवं पीआरआई प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की गई, ताकि 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर उन्हें पूरी तरह आच्छादित किया जा सके। बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियों की जानकारी दी और अभियान को सफल बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं