सुपौल। नगर भवन सुपौल में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। समापन समारोह के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) इंद्रवीर कुमार ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
एएसडीएम ने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के युवाओं में अपार प्रतिभा है, जो उचित मंच मिलने पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। अंत में सभी विजेताओं को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
इस अवसर पर बताया गया कि सुपौल जिले से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में भाग लेने के लिए किया गया है, जिसका आयोजन मधुबनी जिले में किया जाएगा। जिले के विजेता प्रतिभागी वहां अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रयास करेंगे। राज्य स्तर पर चयनित होने वाले युवाओं को आगे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होगा।

कोई टिप्पणी नहीं