सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के आदर्श मोहल्ला स्थित वार्ड संख्या 18 से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक भाड़े के मकान में रह रही दो युवतियों ने आपसी प्रेम संबंध के बाद मंदिर में सात फेरे लेकर विवाह कर लिया। इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में जोरों पर है, वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूजा कुमारी और काजल कुमारी ने मंगलवार देर शाम मेला ग्राउंड स्थित एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। वायरल वीडियो में पूजा कुमारी को दूल्हे की भूमिका में काजल कुमारी की मांग में सिंदूर भरते हुए देखा जा सकता है। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया।
बताया जा रहा है कि पूजा कुमारी मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोशाला चौक वार्ड संख्या 8 निवासी संतोष गुप्ता की 21 वर्षीय पुत्री हैं, जबकि काजल कुमारी शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा बघला वार्ड संख्या 1 निवासी शंभू यादव की 18 वर्षीय पुत्री हैं।
दोनों युवतियों ने बताया कि करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से उनकी पहचान हुई थी। सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया। पिछले दो महीनों से दोनों त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में किराये के एक कमरे में साथ रह रही थीं। दोनों एक मॉल में काम करती हैं।
पूजा और काजल ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें पुरुषों में कोई रुचि नहीं है, इसलिए उन्होंने आपस में शादी करने का फैसला लिया। उन्होंने यह भी बताया कि उनका रिश्ता भावनात्मक है और फिजिकल रिलेशन से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
पत्नी बनी काजल कुमारी ने कहा कि भले ही कानूनी रूप से उनकी शादी को मान्यता न मिले, लेकिन वे जीवन भर पति-पत्नी की तरह एक-दूसरे का साथ निभाएंगी और सहारा बनकर रहेंगी।
फिलहाल, यह विवाह पूरे त्रिवेणीगंज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और प्रेम की अभिव्यक्ति मानकर समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे सामाजिक परंपराओं के खिलाफ बता रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं