सुपौल। 21 दिसंबर 2025 की रात करीब 7 बजे 45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी राजपुरा द्वारा बिहार पुलिस के साथ संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान बड़ी सफलता मिली। इस कार्रवाई में 4.2 लीटर नेपाली शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 224/18 के समीप नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद एसएसबी एवं बिहार पुलिस के कर्मियों की संयुक्त नाका टीम गठित की गई।
संयुक्त नाका दल चिन्हित स्थान पर पहुंचकर छिपकर निगरानी करने लगा। कुछ समय बाद एक संदिग्ध व्यक्ति सूचना के अनुरूप सामान के साथ आता दिखाई दिया। नाका दल ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। विधि अनुसार तलाशी लेने पर उसके पास से 14 बोतलों में कुल 4.2 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई।
इसके बाद नाका दल द्वारा जब्त शराब एवं गिरफ्तार व्यक्ति को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु थाना कुनौली, जिला सुपौल (बिहार) को सुपुर्द कर दिया गया।
इस संयुक्त कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक अरविंद सिंह सहित अन्य जवान भी उपस्थित थे। एसएसबी एवं बिहार पुलिस की इस कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं