सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शराबबंदी अभियान में सहयोग करना एक चौकीदार पर भारी पड़ गया। बुधवार की रात गश्ती के दौरान लतौना निवासी चौकीदार शैलेंद्र कुमार पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। आरोप है कि मुख्य आरोपी आशीष कुमार यादव, निवासी महेशुआ वार्ड-11, ने चौकीदार की कनपटी पर देसी कट्टा सटाकर गोली मारने की धमकी दी। भय के माहौल में चौकीदार किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल भागे और घटना की सूचना थाने को दी।
शैलेंद्र कुमार के लिखित आवेदन पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आशीष कुमार यादव को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अन्य दो अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पीड़ित चौकीदार ने बताया कि बुधवार को आरोपी आशीष ने उनके मोबाइल पर फोन कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और धमकी दी कि “तुमने मेरे दारू वाले ठिकाने पर कार्रवाई करवाई है, तुम्हें गोली मार देंगे।” चौकीदार का दावा है कि इस धमकी भरी कॉल की रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है।
शैलेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि 3 नवंबर को आरोपी आशीष ने फेसबुक पर लाइव आकर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी और 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी। वीडियो हटाने के एवज में रकम की मांग की जा रही थी। रकम नहीं देने पर आरोपी लगातार उग्र होता गया और बदला लेने की नीयत से धमकियां देने लगा।
घटना वाली रात करीब साढ़े 9 बजे चौकीदार शैलेंद्र कुमार अपने साथी चौकीदार मोहम्मद सलमान के साथ लतौना मिशन स्थित न्यू गोल्डन कोचिंग के पास गश्ती पर थे। तभी आशीष अपने दो साथियों के साथ बाइक से पहुंचा और चौकीदारों को घेर लिया। आरोप है कि आशीष ने देसी कट्टा शैलेंद्र की कनपटी पर लगाकर कहा बहुत उड़ रहे हो, गोली मार देंगे। दोनों चौकीदार किसी तरह भागकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि आशीष यादव फेसबुक पर देसी कट्टा लहराने और फायरिंग के वीडियो पोस्ट करता है तथा सरकारी कार्यों में बाधा डालता है। साथ ही वह भूमि विवादों में बाहरी अपराधियों को बुलाकर दखल करवाता है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं