सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली पंचायत के झरका वार्ड संख्या 18 में बुधवार की देर रात आगलगी की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रात करीब तीन बजे हुए बिजली शॉर्ट-सर्किट ने संजय यादव के घर को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक लगी आग में घर के अंदर रखा वस्त्र, अनाज समेत अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
इस हादसे में एक मवेशी की मौत हो गई, जबकि दो बकरी भी जलकर मर गईं। वहीं एक अन्य मवेशी बुरी तरह झुलस गया तथा दो मवेशी गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए। आग की लपटें फैलते देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के कई घरों को जलने से बचाया जा सका।
घटना से आर्थिक क्षति झेल रहे पीड़ित परिवारों ने संबंधित आवेदन अंचल कार्यालय में जमा कर सहायता की मांग की है। उधर, गुरुवार को मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई (एमबीयू) पिपरा की टीम—डॉ. अखलाक अहमद, आलोक कुमार एवं सहायक अमरेश कुमार—ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर ज़ख़्मी पशुओं का उपचार किया।
स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए बिजली विभाग से समय-समय पर लाइन की जांच और मेंटेनेंस की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं