सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई, अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के तत्वावधान में वीर बाल दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने की। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव के नेतृत्व में चयनित ग्राम नगर परिषद लतौना उत्तर, वार्ड संख्या 20 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जबकि मेला ग्राउंड से त्रिवेणीगंज बाजार तक जागरूकता रैली निकाली गई।
समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान और साहस को स्मरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय इतिहास में बच्चों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर 1704 से 27 दिसंबर 1704 के बीच गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार स्वधर्म की रक्षा के लिए शहीद हो गया, जिसे भारतीय इतिहास का शोक सप्ताह कहा जाता है। यह अमर बलिदान का अद्वितीय उदाहरण है, जिससे हमें सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने बताया कि वीर बाल दिवस खालसा पंथ के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन, खालसा पंथ की स्थापना, पंच “क” सिद्धांत तथा साहिबजादों के शौर्य और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि साहिबजादे जोरावर सिंह (9 वर्ष) एवं फतेह सिंह (5 वर्ष) को मुगल शासक औरंगजेब के अत्याचार के दौरान 26 दिसंबर 1704 को ईंटों की दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया, जबकि साहिबजादे अजीत सिंह एवं जुझार सिंह युद्धभूमि में वीरगति को प्राप्त हुए। यह बलिदान आज भी अदम्य साहस और धर्मनिष्ठा का प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि वीर बाल दिवस 2025 की थीम “साहिबजादों के साहस के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करना” रखी गई है।
कार्यक्रम के दौरान लाइव प्रसारण दिखाया गया तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रियांशु कुमारी ने प्रथम, आस्था कुमारी ने द्वितीय एवं मिनटी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो. अरुण कुमार, डॉ. सुदीत नारायण यादव, डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. कुलानंद यादव, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शंभू यादव, द्वितीय इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कुमारी पूनम, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सुरेंद्र कुमार, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, प्रभात कुमार, मुकेश कुमार, रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं