सुपौल। जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के सहयोग से मेरा युवा भारत द्वारा प्रमुख योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला नियोजन कार्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में श्रम अधीक्षक सुनील कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अनुराग कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, मनोज कुमार, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, तारकेश्वर पटेल, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तथा मुकेश कुमार, सहायक प्रबंधक जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए छात्र-छात्राओं, युवा स्वयंसेवकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान 70 से अधिक प्रतिभागियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया।
मुख्य अतिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में युवाओं की भूमिका पर विशेष बल दिया। इसके पश्चात विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी साझा की।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना एवं उन्हें सामाजिक बदलाव का सक्रिय भागीदार बनाना रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयंसेवक रंजीत झा ने किया।
कार्यक्रम में पंकज कुमार, कुंदन कुमार, तनु प्रिया, रंजू कुमारी, राहुल कुमार, राजकुमार, राजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं