Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : बीएलओ की बैठक में बेहतर कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्मली के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) धीरज कुमार सिन्हा ने की।

इस अवसर पर एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अच्युतानंद ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि उन्हें उपलब्ध कराई गई रंगीन मतदाता सूची में जिन मतदाताओं की तस्वीरें धुंधली हैं, उन्हें बदलकर नए एवं स्पष्ट फोटो लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही मतदाताओं के नाम, गृह संख्या, उम्र, लिंग, पिता अथवा पति के नाम में त्रुटियों, महिला के स्थान पर पुरुष एवं पुरुष के स्थान पर महिला दर्ज होने जैसी गलतियों को सुधारते हुए फॉर्म-8 भरकर संबंधित सुपरवाइजर के पास 3 जनवरी 2026 तक जमा करें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज है, तो उसका सत्यापन कर प्रपत्र-7 के माध्यम से सुधार कराया जाए।

बैठक में बीडीओ अच्युतानंद, बीएसओ चंडिकेश्वर झा, नित्यानंद भार्गव, सुपरवाइजर अनमोल भारती सहित बीएलओ राम रतन मंडल, मो. अब्दुल्ला, उमाकांत गामी, मो. जहीर, अब्दुल रऊफ, अनिल कुमार झा, नूनू झा, सदानंद कुमार, अरविंद कुमार, मो. कलीमुद्दीन, निरंजन कुमार, जयप्रकाश नारायण, रामेश्वर शर्मा, शिवकुमार रोशन, मो. सज्जाद, सत्यनारायण रजक, उपेंद्र यादव, शिवराम यादव, नितेश कुमार, अरुण कुमार, हरि ओम महतो समेत बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं