Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : बीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय महम्मदगंज का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षिका का एक दिन का वेतन स्थगित



सुपौल। छातापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय महम्मदगंज का औचक निरीक्षण किया। पंचायत क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान वे अचानक विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानाध्यापक से पूछताछ कर विद्यालय संचालन एवं पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी ली।

इसके पश्चात बीडीओ ने कार्यालय कक्ष में बैठकर विद्यालय की विभिन्न पंजियों की जांच की। जांच के क्रम में सहायक शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी को हाजरी बनाकर अनुपस्थित पाया गया। शिक्षिका की अनुपस्थिति पर प्रधानाध्यापक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर बीडीओ ने अनुपस्थित शिक्षिका की हाजिरी काटते हुए एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया तथा उनसे शो-कॉज भी पूछा गया।

बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर विद्यालय का निरीक्षण किया गया था, जिसमें यह अनियमितता सामने आई।

इसके बाद बीडीओ ने पंचायत के विभिन्न वार्डों में पंचायत समिति द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद तकनीकी सहायक एवं अभिकर्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र संख्या 28 में वीरेंद्र मंडल के घर से अनिल ठाकुर के घर तक सड़क में मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य, वार्ड संख्या 15 में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य तथा बिनोद मंडल के घर से दक्षिण दिशा की ओर ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य की स्थलीय जांच की गई। सभी कार्यों को प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं