Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : प्रतिस्पर्धा कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन–1 का हुआ शुभारंभ, उद्घाटन मैच में केडब्लूसीसी वीरपुर विजयी



सुपौल। त्रिवेणीगंज क्रिकेट क्लब सह प्रतिस्पर्धा कप आयोजन समिति के तत्वावधान में शनिवार को प्रतिस्पर्धा कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन–1 का भव्य शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक सोनम रानी, महाविद्यालय प्राचार्य हेमंत कुमार, कपलेश्वर यादव, सीकेन्द्र सरदार, बसंत यादव, कौशल यादव, रूपेश कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता के आयोजन की शुभकामनाएं दीं।

उद्घाटन मैच बीसीए सुपौल और केडब्लूसीसी वीरपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीए सुपौल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। टीम की ओर से शोभित ने सर्वाधिक 19 रन तथा प्रियरंजीत ने 14 रन का योगदान दिया। केडब्लूसीसी वीरपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए भास्कर दुबे ने 4 विकेट चटकाए, जबकि अमित और अनुपम ने 2-2 विकेट लिए।

109 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडब्लूसीसी वीरपुर की टीम ने 15.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से अहशान ने 28 रन और निहाल ने 24 रन की उपयोगी पारी खेली। बीसीए सुपौल की ओर से राजीव यादव ने 2 विकेट लिए।

इस प्रकार केडब्लूसीसी वीरपुर की टीम ने बीसीए सुपौल को 5 विकेट से पराजित किया। शानदार प्रदर्शन के लिए केडब्लूसीसी वीरपुर के भास्कर दुबे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आयोजक समिति ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं, जबकि फाइनल मुकाबला आगामी 9 जनवरी को खेला जाएगा। मैच में अंपायर की भूमिका मनोहर यादव और अमित रंजन ने निभाई, वहीं उद्घोषक के रूप में आदित्य सिंह, तरुण सिंह राठौड़ एवं रविंद्र कुमार मौजूद रहे।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में डॉ. अमित कुमार, अमन कुमार, नमन राज, राहुल राज, विनीत आनंद, सचिन गौड़, साहिल राज, अंगद, सचिन कुमार, गणेश सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं