सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के जेपी पैलेस सरायगढ़ में शुक्रवार की शाम सुपौल नगर परिषद अध्यक्ष सह सुपौल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र झा ‘राघव’, उपाध्यक्ष शंकर गुरमेता, सचिव नवीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सहित क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े अन्य सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जयप्रकाश आनंद, राजलक्ष्मी, शिक्षिका बबीता कुमारी एवं बलराम प्रसाद सिंह द्वारा पदाधिकारियों को बुके, फूलमाला, पाग, शाल, डायरी एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं डॉक्टर बी.के. यादव को भी फूलमाला, पाग एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर बताया गया कि सुपौल जिले के सरायगढ़ गांव की प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटर राजलक्ष्मी बिहार अंडर-19, अंडर-23 एवं सीनियर महिला टीम की खिलाड़ी रह चुकी हैं। वर्तमान में वे बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राजगीर (नालंदा) में क्रिकेट से पीजी डिप्लोमा कर रही हैं। छुट्टी में घर आने पर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके घर पहुंचकर राजलक्ष्मी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सुपौल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है कि राजलक्ष्मी बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले बैच की पहली महिला खिलाड़ी हैं। वहीं जिला उपाध्यक्ष शंकर गुरमेता ने कहा कि राजलक्ष्मी के माता-पिता साधुवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अपनी बेटी को क्रिकेट जैसे खेल में आगे बढ़ने का अवसर दिया।
कार्यक्रम में डॉक्टर बी.के. यादव, पूर्व सचिव रिंकू शेखावत, कोसी क्रिकेट क्लब भपटियाही के अध्यक्ष बबलू चौधरी, सचिव सुभाष यादव, इंस्पेक्टर गौतम कुमार, बीईओ शिव शंकर पंडित, मुखिया विजय कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, व्यापार संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, लाल यादव, राजीव कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं