सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 04 स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में रविवार की दोपहर मुख्य पार्षद सुशील कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंदिर परिसर में नवाह यज्ञ के आयोजन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया, जिस पर सर्वसम्मति से सहमति बनी।
इस अवसर पर मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि वीरपुर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से नवाह यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में विभिन्न धर्मावलंबियों की उपस्थिति रही। चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 18 अप्रैल से नवाह यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा।
बैठक में यज्ञ की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। जानकारी दी गई कि 27 मार्च को ध्वजारोहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं आयोजन को सफल बनाने के लिए अगले रविवार को पुनः बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मंदिर के पुजारी कौशिक पाण्डेय सहित चंचल सिंह, नितेश जायसवाल, गायक मोनू, अभय सिंह, भवेश भगत, शांतनु पाण्डेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं