सुपौल। व्यापार संघ से जुड़े व्यापारियों का नव वर्ष मिलन समारोह रविवार को बेयर हाउस त्रिवेणीगंज में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता व्यापार संघ के अध्यक्ष भुवनेश्वरी साह ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में व्यापारियों के समक्ष कई प्रकार की कठिनाइयां हैं। विशेष रूप से छोटे कारोबारियों के पास पर्याप्त पूंजी का अभाव है, जिससे उनके विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है। कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण या तो उन्हें ऋण नहीं मिल पाता या फिर ऊंची ब्याज दर पर धन उधार लेना पड़ता है। वक्ताओं ने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि अपराध व छिनतई की बढ़ती घटनाओं के कारण व्यापारी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों के लिए भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
वक्ताओं ने टैक्स से जुड़ी समस्याओं सहित अन्य मुद्दों के प्राथमिकता के आधार पर समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ था, जिससे अब तक पूरी तरह उबर पाना संभव नहीं हो सका है। सरकार को व्यापारियों के हित में विशेष आर्थिक पैकेज लाना चाहिए तथा बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए।
व्यापारी प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन व्यापार को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कारोबार से स्थानीय व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सरकार को व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन व्यापार पर नियंत्रण के लिए ठोस नीति बनानी चाहिए। इसके साथ ही जनरल स्टोर से जुड़े सामानों पर लगाए गए जीएसटी को कम करने की मांग भी उठाई गई।
कार्यक्रम में विधायक सोनम रानी, मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव, उप मुख्य पार्षद गीता देवी, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा सिकंदर सरदार, भगवान चौधरी, डॉ. आईडी यादव, भोला चौधरी, शंभु गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, शत्रुघ्न चौधरी, फेकू यादव, गौरीशंकर अग्रवाल, राजेश साह, अर्जुन कुमार यादव, अरविंद यादव, अमर कुमार, जोगिंदर यादव, मुन्ना यादव, नरेंद्र पोद्दार, सोनू गुप्ता, उमेश भगत, मिथिलेश कुमार, नीरज यादव, आमोद गुप्ता, छोटेलाल यादव, विद्यानंद यादव, नंदन ठाकुर, प्रदीप चौधरी, बलराम चौधरी, सूर्यनारायण, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं