सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति वर्ष 2025–26 को लेकर एक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी के वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुपौल, प्रबंध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक, सुपौल सहित जिले के सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी ने जानकारी दी कि धान अधिप्राप्ति हेतु जिले को कुल 1,40,991 एम.टी. का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके विरुद्ध अब तक 66,642 एम.टी. धान की खरीद की जा चुकी है। यह कुल लक्ष्य का लगभग 47 प्रतिशत है। धान अधिप्राप्ति की मात्रा एवं प्रतिशत के आधार पर सुपौल जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है, जबकि जिले का औसत राज्य के औसत से अधिक है।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित दैनिक लक्ष्य के अनुरूप सभी किसानों से धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिन समितियों द्वारा धान अधिप्राप्ति की गति धीमी पाई जा रही है, उनके लक्ष्य में कटौती कर तेज गति से धान अधिप्राप्ति करने वाली समितियों को अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित करने का निर्देश भी दिया गया।
जिलाधिकारी के प्रश्न के उत्तर में केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ने बताया कि अब तक 8,892 किसानों को लगभग 140 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अंत में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि माह जनवरी 2026 तक धान अधिप्राप्ति का कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर संपन्न कराया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं