Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोसी लिंक परियोजना और भारत–नेपाल सीमा का किया निरीक्षण

 


सुपौल। 01 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सरथ आर.एस. ने जिले के महत्वपूर्ण स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में सर्वप्रथम वीरपुर कोसी बैराज क्षेत्र में कोसी लिंक परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का स्थलीय जायजा लिया गया। इस दौरान भेंगाधार के 0.0 कि.मी. से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना की कार्य प्रगति, गुणवत्ता एवं तकनीकी मानकों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्यदायी एजेंसियों को निर्देश दिया कि कोसी लिंक परियोजना सिंचाई, जल प्रबंधन एवं क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इसके उपरांत नववर्ष के अवसर पर संभावित भीड़ एवं आवागमन को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने बीरपुर एवं भीमनगर स्थित भारत–नेपाल सीमा के बॉर्डर चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। इस दौरान वाहनों एवं आमजनों की आवाजाही की स्थिति का जायजा लिया गया तथा विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने चेक पोस्टों पर तैनात दंडाधिकारियों, पुलिस बल एवं सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, सघन जांच सुनिश्चित करने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नववर्ष के दौरान शांति, सुरक्षा एवं सुचारु आवागमन बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी, बीरपुर, कोसी-मेची लिंक परियोजना के अभियंता एवं संवेदक सहित प्रशासन, पुलिस एवं एसएसबी के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं