कार्यक्रम में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों से प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र प्रताप लाल, ब्रह्मदेव लाल दास, विमलेश कुमार, शशांक राज, श्याम प्रकाश, प्रमोद कुमार यादव, रघुवंश कुमार, चंदन कुमार, शुभम राज श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, तपो शर्मा, सोहन कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभा में मौजूद लोगों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और शिक्षाओं पर चर्चा की तथा युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं