Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विकसित भारत@2047 विषय पर 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • भारत सरकार के सीबीसी द्वारा 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन।
  • आज़ादी के 100 साल पूरे होने पर सबके सहयोग से 2047 में जरूर विकसित राष्ट्र बन जाएगा: दिलेश्वर कामत 


सुपौल। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.), दरभंगा द्वारा के भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली के मैदान में विकसित भारत @ 2047 पर 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत द्वारा निर्मली के मुखिया हरिनंन्दन मंडल, केन्द्रीय संचार ब्यूरो,पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा एवं अन्य गन्यमाण लोगों की उपस्थिति में फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति पदक देकर एवं विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया।

अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश एवं मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से चहुंमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर भारत सरकार योजनाएँ बना रही है, जिसमें ग्रामीण महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, गरीबों के लिए आयुष्मान योजना, देश के हर बड़े शहरों में एम्स का निर्माण, किसानों के लिए किसान सम्मान निधि इस प्रकार हर क्षेत्र में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएँ बना कर देश का विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना जैसे किसानों के लिए किसान सम्मान निधि हो या वृद्ध जनों के लिए वृद्धा पेंशन हो अब सीधे लाभार्थी के खाता पर आता है, जिससे उस योजना का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नितीश कुमार केन्द्र सरकार के साथ मिलकर बिहार में सड़क, पुल,पुलिया का निर्माण कर बिहार के विकास में रफ्तार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगभग 24 घंटे बिजली उसमें 125 युनिट मुफ्त बिजली, हर घर स्वच्छ जल, हर गरीब को घर शौचालय व्यवस्था कर विकसित बिहार के तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं लाभ ले और देश एवं राज्य के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि आज़ादी के 100 साल पूरे होने पर 2047 में हम सबके सहयोग से हमारा देश जरूर विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने सुपौल के निर्मली में इस तरह का भब्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने एवं लाभ लेने में मदद मिलेगी। 

इससे पहले अपने स्वागत भाषण में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने कहा कि भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के प्रचार प्रसार के इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। उन्होंने सभी लोगों से प्रदर्शनी का अवलोकन करने और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने की अपील भी की।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित निर्मली के मुखिया हरिनंन्दन मंडल ने पंचायत स्तर पर किये जा रहे कार्यों एवं चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि 2047 में विकसित भारत बनाने में पंचायत को भी बहुत बड़ी भुमिका एवं दायित्वों का निर्वहन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण सड़क, जल निकासी के लिए नाले, सफाई इत्यादि का कार्य तेजी से हो रहा है। 

कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि 2 दिनों तक चलने वाली प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में लोग आकर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम को भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, निर्मली के प्रधानाध्यापक मो. युसुफ ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में निर्मली के सरपंच अनुज कुमार साह, भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गण, छात्र- छात्राएं एवं आसपास के स्थानीय लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और सही जवाब देने वालों को मौके पर ही पुरस्कृत भी किया गया। 2 दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग का एक स्टॉल लगाया है जिसके जरिये भी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। 

कार्यक्रम के दौरान विभाग में पंजिकृत सांस्कृतिक दल लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के उपर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं