सुपौल। छातापुर प्रखंड के सोहटा पंचायत स्थित खेल मैदान में रविवार को आरएमसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-08 का फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक फाइनल मैच में श्रीराम इलेवन सिमराही ने नूर इलेवन बीरपुर को 63 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
फाइनल मैच के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा एवं मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन उपस्थित थे। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए। विजेता टीम सिमराही को ट्रॉफी के साथ पुरस्कार स्वरूप एक हीरो बाइक दी गई, जबकि उपविजेता टीम बीरपुर को रनर कप के साथ एक इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की गई।
फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता टीम की ओर से अंशु माही ने 101 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच शील्ड से सम्मानित किया गया। वहीं ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए आनंद गांगुली को मैन ऑफ द सीरीज का शील्ड प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथियों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल के लिए बधाई दी और टूर्नामेंट को सौहार्दपूर्ण व अनुशासित वातावरण में संपन्न कराने के लिए युवा दानिश जिद एवं उनकी पूरी आयोजन समिति की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन यहां के लोगों की दृढ़ इच्छाशक्ति और क्रिकेट के प्रति बढ़ते क्रेज को दर्शाता है। साथ ही भविष्य में भी आयोजनकर्ताओं को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
मैच का विवरण देते हुए बताया गया कि बीरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीराम इलेवन सिमराही ने 20 ओवर में 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान अंशु माही ने 101 रन और महबूब आलम ने 63 रनों की अहम पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नूर इलेवन बीरपुर की टीम 20वें ओवर में 170 रन पर ऑल आउट हो गई।
मैच में अंपायर की भूमिका शंकर कुमार एवं सरवर आलम ने निभाई, जबकि कमेंट्री की जिम्मेदारी समशेर आलम, शाकिब, अफसार एवं तौकिर रहमान ने संभाली। स्कोरर के रूप में टीपू सुल्तान एवं सहीम ने अपनी सेवाएं दीं। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में रमजानी मेमोरियल क्रिकेट क्लब सोहटा के अध्यक्ष रिंकु रजा, परवेज इमाम, रहमत अली, सरफराज अहमद, सोनू, अदनान, जरताज, टीपू सुल्तान सहित सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं