सुपौल। सिमराही बाजार स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। कोहरे के कारण दृश्यता अत्यंत कम थी, इसी दौरान पीछे से आ रहे एक छह चक्का ट्रक ने आगे चल रहे कंटेनर ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में छह चक्का ट्रक के चालक और उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के निवासी 19 वर्षीय दीपू कुमार के रूप में हुई है। वहीं ट्रक के उपचालक 20 वर्षीय रौनक शुक्ला, निवासी उन्नाव, भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल चालक दीपू कुमार ने बताया कि वे लखनऊ से गुवाहाटी की ओर जा रहे थे। सुबह घना कोहरा होने के कारण आगे चल रहे कंटेनर ट्रक की स्थिति का सही अनुमान नहीं लग सका, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए एनएच-27 पर यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर राघोपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन को सामान्य कराया। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं