सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित केएन डिग्री कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने की, जबकि मंच संचालन प्रो. रामलखन प्रसाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों एनएसएस स्वयंसेवक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि दृढ़ संकल्प, अनुशासन और सकारात्मक सोच के माध्यम से ही युवा वर्ग विकसित भारत के सपने को साकार कर सकता है। उन्होंने युवाओं से लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक प्रो. राधा रमन यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन ही उनका संदेश है, जिससे आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं एनएसएस के नोडल पदाधिकारी प्रो. रामकुमार कर्ण ने कहा कि भारत माता को वैभव के शिखर पर प्रतिष्ठित करने में युवा शक्ति की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर समाजसेवी सचिन माधोगड़िया ने छात्र-छात्राओं को चरित्रवान बनने और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा का भी संकल्प लेना चाहिए, जिससे वे जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बन सकें।
कार्यक्रम में प्रो. बिपिन कुमार सिंह, देवनारायण पंडित, विनय कुमार, गायाधर प्रसाद यादव, उमेश प्रसाद यादव, अनिल कुमार शर्मा, सत्यम कुमार, मनोहर कुमार सहित दर्जनों एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन युवाओं द्वारा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के संकल्प के साथ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं