Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : जगदीश मंडल इंटर महाविद्यालय कटैया का 43वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

 


सुपौल। पिपरा प्रखंड स्थित जगदीश मंडल इंटर महाविद्यालय, कटैया का 43वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत महाविद्यालय के संस्थापक जगदीश मंडल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य दुर्गा प्रसाद मंडल ने कहा कि इस महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1983 में की गई थी, जो आज ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना से पूर्व प्रखंड क्षेत्र और आसपास के इलाकों में कोई भी महाविद्यालय नहीं था, जिसके कारण इस क्षेत्र के विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे। महाविद्यालय के खुलने के बाद विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला और वे आगे बढ़ने में सफल हुईं।

प्राचार्य ने कहा कि आज यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के शिखर पर है और अपने उद्देश्यों की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर मनोज झा, देव नारायण साह, नागेश्वर मंडल, सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, बिपीन कुमार, मुंगा लाल मंडल, लाल बाबू, भूपेंद्र साह सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और महाविद्यालय के विकास में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में रामविलास चौधरी, सुमन सिंह, सुभाष चौधरी, तपेश्वरी मंडल, शालीनी कुमारी, ललन साह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं