सुपौल। बिहार के पूर्व कारा मंत्री स्वर्गीय बैद्यनाथ मेहता की 95वीं जयंती मंगलवार को एनएच-106 के समीप रतनपुर पेट्रोल पंप के नजदीक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मुखिया संतोष कुमार मेहता की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आचार्य रामविलास मेहता उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं स्थानीय लोगों ने स्व. बैद्यनाथ मेहता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मौके पर वक्ताओं ने स्व. बैद्यनाथ मेहता के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे युगदृष्टा, ईमानदारी के प्रतीक एवं सत्य-अहिंसा के मार्ग के अनुयायी थे। उन्होंने जीवन भर कोसी क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया और जाति नहीं, बल्कि जमात के विकास तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज का सपना देखा। वक्ताओं ने कहा कि वे कोसी के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने कर्मठता और ईमानदारी के बल पर बिहार की राजनीति में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। समाज के सर्वांगीण विकास और उन्नति की सोच उनके जीवन का मूल उद्देश्य रही।
कार्यक्रम का मंच संचालन रामलखन भारती एवं रामचंद्र मेहता ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर जिप सदस्य किरण कुशवाहा, भगवानपुर मुखिया चंदन राम, अमरेश मेहता, समाजसेवी संजय कुमार मेहता, पैक्स अध्यक्ष चंदन मेहता, उमेश मेहता, पूर्व मुखिया कृष्णानंद भिंडवार, सुनील मेहता, सुशील मेहता, प्रदीप कुमार मेहता, तपेश चंद्र मिश्र, मणिनाथ चटर्जी, विनोद कुमार मेहता, इंजीनियर साजिद अनवर, शैलेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं