Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : कोरियापट्टी पूरब पंचायत में पीडीएस दुकान की जांच, उपभोक्ताओं ने लगाए अनियमितता के आरोप



सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी पूरब पंचायत के वार्ड संख्या–02 में संचालित जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद त्रिवेणीगंज प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) नेहा कुमारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। यह कार्रवाई पंचायत के वार्ड संख्या–06 निवासी सुमन कुमार द्वारा पीडीएस विक्रेता संजना कुमारी पर लगाए गए आरोपों के आलोक में की गई।

जांच के दौरान एमओ नेहा कुमारी ने दुकान पर मौजूद उपभोक्ताओं से एक-एक कर बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिया जाता है। साथ ही कई बार अनाज की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं रहती तथा वितरण के दौरान मनमानी की जाती है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए एमओ ने मौके पर ही कई उपभोक्ताओं से लिखित आवेदन प्राप्त किए, ताकि शिकायतों को आधिकारिक रूप से दर्ज किया जा सके।

निरीक्षण के क्रम में एमओ ने पीडीएस विक्रेता संजना कुमारी से भी पूछताछ की तथा स्टॉक रजिस्टर, वितरण पंजी सहित अन्य आवश्यक अभिलेखों की जांच की। इस दौरान यह भी परखा गया कि अनाज का उठाव और वितरण सरकारी दिशा-निर्देशों एवं निर्धारित नियमों के अनुसार किया जा रहा है या नहीं। हालांकि मौके पर किसी निष्कर्ष की घोषणा नहीं की गई, लेकिन मामले को गंभीरता से लेने की बात कही गई।

इस संबंध में एमओ नेहा कुमारी ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर उपभोक्ताओं से विस्तृत जानकारी जुटाई गई है और विक्रेता से भी स्पष्टीकरण लिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह सत्य नहीं पाए गए हैं, फिर भी जो भी तथ्य सामने आए हैं, उन्हें संकलित कर जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जांच के उपरांत यह रिपोर्ट त्रिवेणीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं