Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भीषण ठंड के कारण 5 व 6 जनवरी को स्कूलों में बदला गया शैक्षणिक व्यवस्था, डीएम ने जारी किया आदेश

 


सुपौल। जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनज़र महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 5 जनवरी एवं 6 जनवरी 2026 को जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों (प्री-स्कूल से कक्षा 8 तक) में शैक्षणिक गतिविधियां बंद किया गया है। 

आदेश के अनुसार उक्त तिथियों को कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय बंद रहेंगे। बांकी के शैक्षणिक कार्य सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही संचालित होंगे। वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र, प्री-स्कूल एवं बालवाटिका से संबंधित शिक्षण कार्य भी निर्धारित समयावधि में ही बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश छात्रों को अत्यधिक ठंड से बचाने के उद्देश्य से जारी किया गया है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं संबंधित अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। 

प्रशासन की इस पहल से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि कड़ाके की ठंड में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर यह निर्णय अत्यंत आवश्यक था। जिला प्रशासन ने मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कहते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लेने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं