सुपौल। केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर में रविवार को स्नातक प्रथम खंड (सेमेस्टर) की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित माहौल में संपन्न हो गई। केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर में एएलवाई महाविद्यालय त्रिवेणीगंज का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 16 दिसंबर से प्रारंभ होकर 4 जनवरी तक चली।
परीक्षा के अंतिम दिन कुल दो परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि परीक्षा का सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सहयोग से संभव हो सका। उन्होंने सभी के योगदान की सराहना की।
वहीं परीक्षा नियंत्रक प्रो. देवनारायण पंडित ने जानकारी दी कि अंतिम दिन प्रथम पाली में ‘स्वच्छ भारत’ तथा द्वितीय पाली में ‘एथिक्स एंड कल्चर’ विषय की परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम पाली में कुल 221 परीक्षार्थियों में से 219 उपस्थित रहे, जबकि 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं द्वितीय पाली में कुल 262 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षा के सुचारु संचालन में प्रो. रामकुमार कर्ण, प्रो. राधारमण यादव, प्रो. जयनंदन खिरहर, प्रो. संजय चौधरी, प्रो. देवनारायण यादव, प्रो. विपिन कुमार सिंह, प्रो. यदुनंदन यादव, प्रो. रामलखन प्रसाद सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं