Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

9 दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल, हरिनाम से गूंजा महावीर चौक

 


सुपौल। हरे राम हरे राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे हरे की दिव्य धुन से सुपौल का महावीर चौक पूरी तरह आस्था और भक्ति में डूबा हुआ है। यहां 31 दिसंबर से प्रारंभ हुआ 9 दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जो आगामी 9 जनवरी तक निरंतर चलेगा।

अखंड हरिनाम संकीर्तन के चलते पूरा इलाका आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर हो गया है। ढोल, मंजीरा और करताल की मधुर ध्वनि के बीच श्रद्धालु भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के नाम का जाप कर रहे हैं। दिन-रात चल रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

आयोजकों ने बताया कि अष्टयाम संकीर्तन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुख, शांति और सद्भाव का वातावरण स्थापित करना है। कार्यक्रम के दौरान हरिनाम जाप के साथ प्रवचन, आरती एवं प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

श्रद्धालुओं का मानना है कि अष्टयाम संकीर्तन से वातावरण शुद्ध होता है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महावीर चौक पर आयोजित यह धार्मिक आयोजन वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है, जिसमें सुपौल शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

विशेष रूप से युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी से संकीर्तन और भी भव्य रूप ले रहा है। पूरे नौ दिनों तक चलने वाला यह अष्टयाम संकीर्तन सुपौल को भक्ति और अध्यात्म के रंग में रंग रहा है, जहां हर ओर राम-नाम और कृष्ण-नाम की गूंज सुनाई दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं