सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में कृषि विभाग की ओर से किसानों के हित में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर शनिवार से प्रारंभ होकर आगामी 10 जनवरी तक संचालित किया जाएगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कराना है, ताकि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न किसान कल्याण योजनाओं का लाभ उन्हें बिना किसी बाधा के मिलता रहे।
बसंतपुर प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि ई-केवाईसी कराने के बाद ही किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि समेत अन्य योजनाओं का लाभ निरंतर मिल सकेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो पीएम किसान लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं कराते हैं, उनकी आगामी किस्त अटक सकती है या रोकी भी जा सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पंचायत स्तर पर यह विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि रविवार को आयोजित शिविर में 250 से अधिक किसानों की ई-केवाईसी सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। यह कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए।
ई-केवाईसी अभियान में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक राजीव रंजन, ज्योति कुमारी सहित सभी पंचायतों के किसान सलाहकार सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। सभी अधिकारी और कर्मी पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहे हैं।
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित शिविर में पहुंचकर अपनी ई-केवाईसी अवश्य करवा लें। इसके लिए किसानों को किसान रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है। विभाग का कहना है कि समय रहते ई-केवाईसी कराकर किसान भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकते

कोई टिप्पणी नहीं